इंडियन टेलीविज़न के चर्चित शोज़ में शुमार KBC का इस वक़्त 12वां सीज़न चल है. इस शो के इस सीज़न में एक और करोड़पति मिल गया है जिनका नाम डॉ. नेहा शाह है. इसके साथ ही इस सीज़न में करोड़पति बने कुल लोगों की संख्या चार हो गयी है. ख़ास बात ये है कि इस सीज़न में करोड़पति सारी महिलाएं ही बनी हैं.

twitter/SonyTV

सोनी टीवी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो डाला जिसमें अगले एपिसोड की झलक दिखाई. क्लिप में ये भी दिखता है कि डॉ. नेहा 1 करोड़ जीत कर 7 करोड़ वाले सवाल तक पहुंच जाती हैं. पूरी क्लिप में नेहा शो होस्ट करने वाले सदी के महनायक अमिताभ बच्चन से मज़ेदार फ़्लर्ट करती हुई भी दिखती हैं. आप भी देखिये ये क्लिप:

डॉ. नेहा जिसका मुझे था इंतज़ार वो घड़ी आ गई भी गाती हुईं नज़र आती हैं. लोग अक्सर करोड़ जैसे आंकड़ों तक पहुंचने तक थोड़ा नर्वस होने लगते हैं मगर नेहा एकदम कूल नज़र आती हैं. नेहा 7 करोड़ वाला सवाल जीत पाएंगी या नहीं वो इस क्लिप में नहीं दिखाया गया मगर नेहा के अंदर कॉन्फिडेंस ख़ूब दिखता है.

twitter/SonyTV

इससे पहले कौन-कौन बना है इस सीज़न में करोड़पति?

बारहवें सीज़न में सबसे पहली करोड़पति नाजिया नसीम बनीं थीं. नाजिया ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की डिग्री ली है. 

दूसरी करोड़पति मोहिता शर्मा हैं. मोहिता 2017 बैच की IPS अधिकारी है और जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं.
तीसरी करोड़पति अनूपा दास हैं. अनूपा एक टीचर हैं. वे इस शो का हिस्सा इसलिए बनीं ताकि वो अपनी मां का इलाज करवा सकें जो कैंसर की पेशेंट हैं.