थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है…
अपने देश में लोग पीने के बाद इस गाने को एंथम बना कर ऐसे बर्ताव करते हैं, जैसे पी कर बहकना उनक अधिकार हो. वैसे जिस घटना के बारे में आपको बताने वाले हैं, उसमें एक महाशय पी कर बहके नहीं, हॉस्पिटल की एम्बुलेंस ही ले उड़े.

तमिलनाडु के पलवक्कम में निखिल मिंत्रा नाम के एक व्यक्ति ने नशे की हालत में हॉस्पिटल की एम्बुलेंस को अपनी गाड़ी समझा और उसे लेकर घर निकल लिए. निखिल रात को 3 बजे अपने एक दोस्त को हॉस्पिटल छोड़ने आये थे. उनका कहना है कि उन्हें अपनी ऑडी दोस्त के लिए अस्पताल में ही छोड़नी थी और कोई गाड़ी नहीं थी, तो उन्होंने सीधे एम्बुलेंस उठा ली.

हॉस्पिटल ने जब इस घटना की रिपोर्ट लिखवाई तो आगे की जांच पड़ताल में ये बात सामने आयी. वैसे हॉस्पिटल ने इस केस को वहीं ख़त्म कर दिया.