पता नहीं देश में क्या चल रहा है. कोई शराब पी कर कुत्ते का गैंगरेप करता है, तो कोई नशे में धुत हो कर मॉडल के साथ बदतमीजी. हैरानी की बात ये है कि ये दोनों ही वाक्ये मुंबई के हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात करीब 8 बजे मॉडल और एक्ट्रेस अश्मिता जग्गी दोस्तों के साथ अंधेरी के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिये गई थी. पार्किंग फुल होने की वजह से अश्मिता लाल रंग की कार के निकलने का इंतज़ार कर रही थी, जिसमें एक लड़की बैठी हुई थी. दरअसल, कार में मौजूद लड़की अपने दो दोस्तों का वेट कर रही थी, उनके आने तक वो पार्किंग से गाड़ी नहीं हटा सकती थी. इसी वजह से अश्मिता अपनी गाड़ी में बैठ गईं और उसके जाने का इंतज़ार करने लगी.
इसके कुछ देर बाद ही अश्मिता ने देखा की उनके सामने नशे में धुत एक मोटा सा आदमी आता है, जो गाड़ी हटाने के दौरान उनकी कार को टक्कर मार देता है. वहीं अपनी गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त देख अश्मिता जब उस पर चिल्लाईं, तो उल्टा वो उनसे ही बदतमीजी करने लगा. रोमी कोहली नाम का ये शख़्स दिल्ली का रहने वाला है. एक्ट्रेस से इस तरह बुरा व्यवहार करता देख वहां मौजूद उसके दो दोस्तों ने अश्मिता से ग़लती के लिये माफ़ी मांगी. वहीं जब अश्मिता ने उन्हें सोबर ड्रिंक कर, सही से गाड़ी चलाने की सलाह दी, तो वो भी गाली-गलौच पर उतर आये.
अश्मिता सारी घटना का वीडियों बना रही थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित करने का फ़ैसला लिया. अच्छी बात ये है कि रोमी और उसका दोस्त बंटी पुलिस की गिरफ़्त में हैं.
ये देखिये मुंबई के सिटी मॉल के बाहर हुई शर्मानक घटना का पूरा वीडियो: