शराब के नशे में इंसान अपनी सुध-बुध खो देता है. हमने कई बार बेवड़ों को ऊधम मचाते देखा है. लेकिन नोएडा में एक इंसान ने इतनी शराब पी ली थी कि उसे ये तक याद नहीं रहा कि वो एक इंसान है, हैवान नहीं.
शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नोएडा सेक्टर 45 के सरदारपुर बाज़ार में ट्रैफ़िक पुलिस की वर्दी में एक आदमी ने शराब के नशे में एक कुत्ते को मार डाला.

Human Society International नामकAnimal Protection Body, ने इस आदमी के बारे में जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
Fauna Police ने इस वीडियो को शेयर किया है. ये Organisation Fauna यानि कि जानवरों को मानव रूपी ख़तरे से संरक्षित करती है और जानवरों के बचाव के लिए कार्य करती है.
इस आदमी ने एक पैर कुत्ते के पेट पर रखा, ताकि वो हिल ना सके और दूसरा पैर उसकी गर्दन पर रखकर उसे जान से मार डाला.
SP Traffic ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं.
Source: Scoop Whoop
Feature Image Source: Youtube