बीते दिनों कोलकाता की एक महिला को नशे की हालत में तेज़ गाड़ी चलाने के केस में गिरफ़्तार कर लिया गया. इस महिला का एक्सिडेंट हुआ था, जिसके बाद इसकी मदद करने वाले पुलिसकर्मी को ये ज़बरदस्ती किस करने लगी थी. एक्सिडेंट चिंगड़ीघाट मोड़ बायपास के पास हुआ था. Times of India की रिपोर्ट के अुनसार, पुलिस ने बताया कि ये महिलए एक पार्टी से लौट रही थी और शराब पीकर गाड़ी चला रही थी.

इस 38 वर्षीय महिला के साथ एक पुरुष और महिला और थे. महिला ने नशे में गाड़ी डिवाइडर से भिड़ा दी और जब एक ड्राइवर ने उसे निकालने की कोशिश की, तो वो उसे मारने लगी.

बाद में Bidhannagar (South) पुलिस स्टेशन के कॉन्सटेबल ने उसे कार से निकालने की कोशिश की, तो वो उसे ज़बरदस्ती किस करने लगी. बाद में दूसरी महिला की मदद से उसे छुड़वाया गया और तीनों के खिलाफ़ शराब पीकर तेज़ गाड़ी चलाने का केस दर्ज हो गया.