दारू पीने के बाद आपने लोगों को बहकी-बहकी बातें और उलटी-सीधी हरकतें करते हुए देखा होगा. लेकिन नए साल के जश्न के मौके पर एक आदमी दारू के नशे में कुछ ऐसा डूब गया कि जब उसे होश आया, तो मालूम हुआ कि वो तीन देशों के चक्कर लगा चुका है.
ख़बरों के मुताबिक, नए साल का जश्न मनाने के लिए एक शख़्स अपने दोस्तों से मिलने Copenhagen पहुंचा, जहां उसने इतनी शराब पी ली कि किसी उसको कोई होश ही नहीं रहा. इसके बाद इस शख़्स को घर जाने का ख़्याल आया, जिसके लिए उसने कैब बुक की, पर घर का पता डालने के बजाय उसने 600 किलोमीटर दूर नॉर्वे के ओस्लो अड्रेस डाल दिया. इसके साथ ही वो अनजाने में ही एक लॉन्ग ड्राइव पर निकल गया. इस दौरान वो डेनमार्क, स्वीडन होता हुआ नॉर्वे पहुंचा. 7 घंटे के इस सफ़र का बिल करीब 2 हज़ार डॉलर आया.
जब ये शख़्स घर पहुंचा, तो भी इसे इतना ख़्याल नहीं था कि वो कैब का बिल दे दे. आखिर में वो सीधा कमरे में जा कर सो गया. कैब ड्राइवर को जब कुछ समझ नहीं आया, तो उसने स्थानीय पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस के आने के बाद शराब के नशे में डूबे इस शराबी को होश आया और उसने कैब का बिल दिया.