25 लाख रुपये की लागत से बना ये केक बॉलीवुड Perfectionist आमिर खान की फ़िल्म दंगल से प्रेरित है. केक में फ़िल्म के किरदार महावीर फोगट को उनकी बेटियों के साथ दिखाया गया है. वाकई आमिर खान को केकनुमा अंदाज़ में देखना बेहद मज़ेदार है.
बताया जा रहा कि 1200 लोगों ने मिलकर इस केक को तैयार किया और इसे बनाने में एक महीने का समय लगा है. केक में आमिर की फ़िल्म के अलावा, कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल भी बनाए गए हैं. 54 किलो के वज़न वाले इस केक में 75 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत करीब सवा 2 लाख रुपये है और इस केक को 240 लोगों को आराम से सर्व किया जा सकता है. बेकरी ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए इस बात का ख़ुलासा किया.
फ़ोर्ब्स मैंगज़ीन की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फ़िल्म दंगल ने 2 हज़ार करोड़ की कमाई की थी. इस फ़िल्म को चीन में भी रिलीज़ किया गया था और 53 दिन में ही फ़िल्म ने 2.5 करोड़ का बिज़नेस किया था, जो भारतीय सिनेमा में एक रिकॉर्ड है.