इंग्लैंड से भारतीय क्रिकेट को लेकर एक बुरी ख़बर आ रही है. भारतीय ओपनर शिखर धवन वर्ल्ड कप से 3 सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं. अपने आख़री मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते हुए उनके बायें हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया था. चोट के बावजूद धवन ने 117 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ़ द मैच भी बने थे.  

Hindustan Times

ओवल में बल्लेबाज़ी के दौरान लगी चोट की वजह से शिखर फ़ील्डिंग के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे थे. सोमवार को उनकी चोट की स्कैनिंग हुई, जिसमें अंगूठा फ़्रेक्चर होने की बात सामने आई है.  

रिपोर्ट्स के अनुसार, जून में होने वाले सभी मैचों में शिखर धवन मौजूद नहीं होंगे. इस दौरान न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड से मैच खेले जाने हैं.  

इस बदले हालात में संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा के साथ के. एल. राहुल ओपिनंग के लिए आ सकते हैं और दिनेश कार्तिक और विजय शंकर को मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम ने शिखर धवन की जगह ओपनिंग के लिए श्रेयस अय्यर या रिशभ पंत को इंग्लैंड भेजने की मांग की है.