समंदर में बहने वाले प्लास्टिक कचरे को साफ़ करने के लिए डच के इंवेंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट 25 साल के Boyan Slat ने एक डिवाइस Floating Containment Boom बनाई है. ये जाल रूपी है और इसमें कार के जैसे विशाल पहिए लगाए गए हैं, जिसमें रबर ट्यूबिंग की गई है. 

brproud

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डिवाइस सोलर पावर से चलेगी और ये समुद्र के किनारे से कचरा साफ़ करना शुरू करेगी. इसका आकार टेक्सास के आकार से दोगुना बड़ा है. 

Boyan Slat ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि,

हमारी महासागर सफ़ाई व्यवस्था के ज़रिए काफ़ी हद तक प्लास्टिक कचरे को साफ़ किया जा चुका है. इसमें एक टन बड़े प्लास्टिक और छोटे माइक्रोप्लास्टिक्स तक हैं. 

महासागर से कचरे निकालने वाली ये यू-आकार की डिवाइस से अब तक बहुत कचरा निकल चुकी है. इस साल समुद्रों की हालत देखकर लगता है कि हमारा डिवाइस बनाने का इरादा सही था. समुद्रों से कचरा साफ़ करने की शुरूआत सही है ये सदियों से चली आ रही है. 

पिछले साल तेज़ हवा और लहरों के चलते ये डिवाइस समुद्र के अंदर ही टूट गई थी, जिसे ठीक करने में समय लगा. फिर इसे वैन्कूवर में जून में रीलॉन्च किया गया.

Business Insider के अनुसार, Slat अगले साल तक इस डिवाइस को और ज़्यादा एडवांस बनाकर लॉन्च करेंगे. 

इस फ़्लोटिंग बूम सिस्टम को बनाकर Slat ने टीनएजर्स के दिलों में जगह बनाई है और उनके लिए प्रेरणा भी बन गए हैं.