एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए मालेगांव हमले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने ये भी कहा कि बाबरी मस्जिद हादसे से देश में हिन्दुओं का स्वाभिमान जागृत हुआ है. कांग्रेस के 70 साल के राज में हमारे मंदिर भी सुरक्षित नहीं थे.

सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की क्षमता रखने वाले इस बयान पर चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा को नोटिस देते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है.

बेल पर बाहर मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने एक दिन पहले ही ये शर्मनाक और बेतुका बयान दिया था कि उसके श्राप के कारण शहीद ATS चीफ़ हेमंत करकरे की मृत्यु हुई थी. हालांकि बाद में उसने माफ़ी मांग ली थी.
#SadhviPragya will prove to be a curse for #BJP in #LokSabhaElections2019 . pic.twitter.com/36pt1Un7ce
— झांसों का राजा (@JhansonKaRaja) April 21, 2019
Why isn't she being asked as to what her plan for Bhopal is from where she's standing for elections 🙄
— habniz (@habniz) April 21, 2019