कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को क्रिकेट एसोशिएशन बंगाल (सीएबी) से अनुरोध किया कि इडेन गार्डेंस की गैलरीज़ को पुलिस के लिए क्वारंटीन फ़ैसिलिटी बनाने के लिए दी जाये.
News18 की रिपोर्ट के अनुसार, लालबाज़ार स्थित कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर्स और सीएबी के सीनियर अधिकारियों की बैठक हुई, इसके बाद इडेन गार्डेंस का इंस्पेक्शन किया गया.
गैलरी E, F, G और H को क्वारंटीन फ़ैसिलिटी में बदला जायेगा. अगर और अधिक स्पेस की ज़रूरत पड़ी तो गैलरी J का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों को अलग रखा जायेगा. ब्लॉक B, C, D, K और L का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा क्योंकि यहां ज़्यादातार प्रशासनिक कार्रवाई होती है.
ग्राउंसमेन और अन्य स्टाफ़ को सुरक्षित जगहों पर शिफ़्ट किया जायेगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़