पर्यावरण की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद की एक कंपनी ने ऐसा कप बनाया है जिसे इस्तेमाल करने के बाद खा भी सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि इस कप को प्राकृतिक अनाज से बनाया गया है और ये ठंडे और गरम दोनों किस्म के पेय पदार्थ के लिए उपयुक्त है. इस कप का नाम ‘Eat Cup’ रखा गया है. इसे बनाने का उद्देश्य कप को बनाने के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकना और पेड़ों के कटने से बचाना है.
कंपनी के Executive Director, अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि इस कप के इस्तेमाल से कार्बन फ़ुटप्रिंट पर भी असर पड़ेगा.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्विटर पर इस कप के बारे में स्टोरी ट्वीट की जिसपर लोगों के सकारात्मक कमेंट देखने को मिले.
Hyderabad: Edible cups launched for serving hot and cold beverages
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2019
Read @ANI story | https://t.co/R761RWcTbF pic.twitter.com/Va3bPNxP0R
Ab biscuit ki jarurat nahin cup kafi hai
— Dr. BA_Vasir (@changa_si) October 18, 2019
What if the glasses melt before I could finish my coffee #anxiety
— sushant (@myoutl00k) October 18, 2019
Yes these cups are Just like ice cream cones
— Soham Puranik (@SohamPuranik) October 18, 2019
Brilliant idea !
— Shalini Seth (@ShaliniSeth18) October 18, 2019
‘Eat Cup’ बनाने वाली कंपनी का दावा है कि कप के इस्तेमाल से स्वाद में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता है और न ही ये पानी की वजह से नर्म पड़ता है.