राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बीते रविवार को अजीबो-ग़रीब बयान दिया.


Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, भागवत ने कहा कि आज के दौर में तलाक़ ज़्यादा हो रहे हैं और इसकी वजह से शिक्षा और संपन्नता. भागवत ने इस बात पर ज़ोर दिया कि शिक्षा की वजह से परिवार टूट रहे हैं.  

Amar Ujala

भागवत ने ये भी कहा कि हिन्दू समाज का कोई विकल्प नहीं है. भागवत अहमदाबाद में आरएसएस वर्कर्स और उनके परिवारवालों को संबोधित कर रहे थे.


भागवत ने कहा कि लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगे हैं. शिक्षित और संपन्न परिवारों में तलाक़ ज़्यादा होते हैं.  

The Wire
हम स्वंयसेवकों से उम्मीद करते हैं कि वो अपने परिवारों को संघ के काम के बारे में बतायें क्योंकि कई बार परिवार की महिला सदस्यों को हमसे ज़्यादा मुश्किल काम करने पड़ते हैं. 

-मोहन भागवत

भागवत ने ये भी कहा कि महिलाओं को घर की चारदीवारी में रखने की वजह से ही समाज की ये हालत है. 

भागवत के बयान पर सोनम कपूर ने उन्हें खरी-खरी सुनाई. सोनम कपूर ने ट्वीट द्वारा कहा,


‘कोई सही दिमाग़ का आदमी ऐसा कहता है क्या?’  

भागवत के बयान पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें.