‘एक चिड़िया… एक-एक कर के अनेक चिड़ियादाना चुगने आयी चिड़िया’
बचपन की कई सुनहरी यादों में से एक था ये गाना. दूरदर्शन पर आने वाले इस पहले एनीमेशन ने ‘अनेकता में एकता’ का ख़ूबसूरत सन्देश दिया था. ये गाना यूं तो ‘एक अनेक एकता’ नाम की एनीमेशन फ़िल्म के लिए था, लेकिन ये भारतीय सद्भावना का सिंबल बन गया. पर अफ़सोस, इसे बनाने वाले और भारत में एनीमेशन के जनक, भीमसेन ख़ुराना अब हमारे बीच नहीं रहे. ख़राब गुर्दे की वजह से 81 साल की उम्र में मुंबई में उनका निधन हो गया.
भीमसेन खुराना का जन्म 1936 में मुल्तान में हुआ था और उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से क्लासिकल म्यूज़िक और फ़ाइन आर्ट्स में डिप्लोमा किया था. भारत में एनीमेशन लेकर आने वाले पहले व्यक्ति भी वही थे. उनकी बनाई शॉर्ट फ़िल्म, ‘एक अनेक एकता’ के गाने ‘एक चिड़िया’ को लोगों ने बेहद पसंद किया. ये फ़िल्म भले ही 1974 में बनी थी, लेकिन 90 के दशक के बच्चे भी इसे याद करते हैं.
इसके अलावा भी उन्होंने कई एनीमेशन फ़िल्म्स बनायी, जिनमें ‘न’, ‘एक दो’, ‘फायर’, ‘मुन्नी’, फ्रीडम इज़ इ थिन लाय’, ‘मेहमान’, ‘कहानी हर जमाने की’ ‘बिज़नस इज़ पीपल’आदि शामिल हैं.
भारत को ‘एकता में अनेकता’ का ये ख़ूबसूरत तोहफ़ा देने के लिए स्वर्गीय भीमसेन खुराना हमेशा याद किये जाएंगे.
RIP सर.