ElectionResults2019: आज सुबह से ही वोटों की गिनती चालू है और अभी तक पूरे देश से जो रुझान सामने आ रहे हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी हर तरफ से लीड कर रही है. चाहे दिल्ली हो, गुजरात, राजस्थान या फिर बिहार हर जगह बीजेपी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजा रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों की काउंटिंग के रुझान को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार बीजेपी ने अपना ही पिछले चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीजेपी की बढ़त से ये बात तो स्पष्ट हो गया है कि सरकार तो एनडीए की आ रही है.
अभी पूरे देश की तो नहीं हम आपसे दिल्ली की बात करते हैं, जहां कांग्रेस को एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली की 7 सीटों पर जो-जो उम्मीदवार आगे चल रहे हैं उनके वोटों की जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं:
ईस्ट दिल्ली की सीट पर आगे चल रहे उम्मीदवार:
1. गौतम गंभीर (बीजेपी) 105863
चांदनी चौक सीट पर आगे चल रहे उम्मीदवार:
1. हर्ष वर्धन (बीजेपी) 81081 वोट
नई दिल्ली सीट पर आगे चल रहे उम्मीदवार:
1. मीनाक्षी लेखी (बीजेपी) 116830 वोट
नॉर्थईस्ट दिल्ली पर आगे चल रहे उम्मीदवार:
1. मनोज तिवारी (बीजेपी) 224595 वोट
नॉर्थवेस्ट दिल्ली पर आगे चल रहे उम्मीदवार:
1. हंसराज हंस (बीजेपी) 196395 वोट
साउथ दिल्ली पर आगे चल रहे उम्मीदवार:
1. रमेश बिधूड़ी (बीजेपी) 167583 वोट
वेस्ट दिल्ली पर आगे चल रहे उम्मीदवार:
1. परवेश साहिब सिंह वर्मा (बीजेपी) 202018 वोट
ऊपर दिए गए आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहे हैं. इसलिए ElectionResults2019 के बारे में और वोटों के ताज़ा आंकड़ों के लिए क्लिक करें.