अब ये साफ़ हो चुका है कि देश में दोबारा से NDA की सरकार बनने वाली है. पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. विरोधी खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है. बड़े-बड़े सूरमाओं के खेमे बिखर रहे हैं. ऐसे में पंजाब की जालंधर सीट के एक निर्दलीय प्रत्याशी की बात की जाए, तो कैसा रहेगा?
आप सोच रहे होंगे कि पूरे चुनाव में जलंधर सीट की चर्चा तो कभी नहीं हुई फिर आज क्यों, वो भी निर्दलीय उम्मीदवार के बारे में?
ट्विटर पर एक वीडियो वारयल हो रही है, जिसमें एक पत्रकार पंजाबी में निर्दलीय उम्मीदवार से बात कर रहा है और दो सवाल बाद उसकी आंसू निकल पड़ते हैं.
If you think it’s a bad day for congress today, take a look at this guy. ‘Neetu shutteran vala’, independent candidate from jalandhar got only FIVE votes. He has a family of nine. pic.twitter.com/Ig7ptEwEqi
— Dh (@_xLNc) May 23, 2019
जी हां, Neetu Shutteran Wala को शुरुआती रुझान में सिर्फ़ पांच वोट मिले थे और उनके परिवार में कुल 9 सदस्य थे, जो वोट करने का अधिकार रखते थे.
हालांकि बाद में Neetu Shutteran Wala को प्राप्त हुए वोटों में इज़ाफ़ा हुआ और वर्तमान में उन्हें कुल 852 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीद संतोख सिंह चौधरी 383945 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.