2019 आम लोकसभा के चुनावों की गिनती शुरू हो चुकी है, शुरुआती रुझान के हिसाब से भाजपा और उसके सहयोगी दल पूर्ण बहुमत पाते दिख रहे हैं.  

शुरुआती गिनती में उत्तरप्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगभग 5429 वोटों से पीछे चल रहे हैं.  

अबतक की गिनती में भाजपा की स्मृति ईरानी को 40678 वोट मिले हैं और राहुल गांधी को 35249 मिले हैं. मत प्रतिशत के हिसाब से देखे, तों स्मृति इरानी को 49.85% और राहुल गांधी को 43.2 % वोट मिले हैं. हालांकि केरल के वायनाड में राहुल गांधी 64.65% प्रतिशत वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं.  

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 408651 को वोट पड़े थे और वो स्मृति ईरानी से लगभग दस हज़ार वोटों से इस सीट को जीते थे.