अपने चुनाव प्रचार की वजह से चर्चा में रही मथुरा की सांसद हेमा मालनी दोबारा से बंपर वोटों के साथ चुनाव जीतने वाली हैं.

ताज़ा गिनती के हिसाब से भाजपा की हेमा मालिनी को 396127 वोट मिले हैं और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय लोक दल के कुंवर नरेंद्र सिंह को 203159 मिले हैं.
हेमा मालनी 1,12,400 वोटों से आगे चल रही हैं, उन्हें कुल 62.64% वोट मिले हैं.
बता दें कि पिछले लोक सभा चुनाव में हेमा मालनी को 574633 वोट मिले थे, पिछली बार उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी को हराया था.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़