जयपुर वासियों को ‘मकर संक्रांति’ के मौक़े पर भारतीय रेल विभाग ने सौगात देते हुए दिल्ली-जयपुर-ऋषिकेश रूट पर ‘इलेक्ट्रिक ट्रेन’ का संचालन शुरू कर दिया. इसी के साथ ही रेलवे ने शनिवार से जयपुर से ऋषिकेश तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया. 

उत्तर पश्चिम रेलवे ने ये ख़ुशख़बरी जयपुर वासियों से शेयर की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर-ऋषिकेश तक इलेक्ट्रिक सेक्शन पर बिजली से चलने वाली ट्रेन दौड़ाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. आने वाले शनिवार से इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जाएगी.

news247plus

बता दें कि रेलवे विभाग ने योगनगरी एक्सप्रेस ऋषिकेश-अहमदाबाद और दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी ट्रेन के संचालन को इलेक्ट्रिक सेक्शन पर शुरू करने का निर्णय लिया है.

euttaranchal

इलेक्ट्रिक ट्रेन के चलने से जयपुर से ऋषिकेश और उदयपुर पहुंचने में अब पहले से 20-30 मिनट कम लगेंगे. दोनों ट्रेन्स शनिवार से इस रूट पर नियमित तौर पर चलाई जाएंगी.