पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के बुरे दिन चल रहे हैं. देश के बाहर कश्मीर के मुद्दे पर कोई उनकी बात नहीं सुन रहा, देश के भीतर बिजली विभाग वाले बिल न भरने के कारण उनके ऑफ़िस की बिजली काट दे रहे हैं. 

eSakal

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कार्यालय के एक हिस्से की बिजली इसलिए बार-बार काट दी जा रही है क्योंकि उनके ऊपर करोड़ों का बिल बकाया है. Islamabad Electric Supply Company(IESCO) बुधवार को इसके मद्देनज़र एक नोटिस जारी कर चुकी है. 

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री के सचिवालय के ऊपर IESCO के 41 लाख रुपये बकाया हैं. पिछले महीने ये रकम 35 लाख थी. 

मीडिया सूत्रों के अनुसार, सचिवालय कई नोटिस के बाद भी बिजली बिल भरने में नाकाम रही है. 

सचिवालय के साथ ये समस्या लगातार हो रही है. हम पावर सप्लाई बंद कर देंगे अगर बिल नहीं भरे गए.

-मीडिया सूत्र

बता दें कि पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान बिजली की समस्या से जूझ रहा है. साउथ एशिया के देशों में बिजली की समस्या सबसे ज़्यादा पाकिस्तान में ही है.