सोशल मीडिया के समय में हम हर चीज़ कैमरे में क़ैद करना चाहते हैं. प्रकृति की अद्भुत सुंदरता से लेकर खाने की तस्वीर खीचनें तक, हम हर पल को बस हर वक़्त क़ैद करने में लगे होते हैं. और इन तस्वीरों को खीचनें के लिए हम कई बार अपनी जान को भी जोख़िम में डाल देते हैं. 

पर कई बार इन्हीं तस्वीरों को खींचतें समय हम अपने आस-पास के जीव-जन्तुओं का ध्यान नहीं रखते हैं. 

ओड़िशा के सुसंता नंदा जो कि एक IFS हैं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो महिला हाथी के रास्ते के बीच में खड़ी हुई है ताकि वो नज़दीक से उसकी एक तस्वीर ले सके. जैसे ही हाथी महिला के नज़दीक जाता है, वो बड़ी ही नरमी से उसे किनारे हटा अपना आगे निकल जाता है. 

वीडियो देख लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे. कई लोगों ने महिला को जीवित रहने के लिए भाग्यशाली बताया तो कई ने हाथी को जेंटलमैन बताया.