चतुर, चालाक हाथियों के कई वीडियो आपने देखे होंगे. हाथी सामने आये तो डर तो लगना लाज़मी है पर ये वीडियोज़ कतई क्यूट होते हैं.


ट्विटर पर फिर से एक करामाती हाथी का वीडियो आया है.  

वीडियो पुराना है जिसे IFS अफ़सर ने शेयर किया है. वीडियो में एक हाथी रेल की पटरियों के पास लगे लेवल क्रॉसिंग को खोलता है. ट्रैक खाली था तो हाथी आराम से उस पार चला गया. दूसरी तरफ़ के क्रॉसिंग को खोलने के लिए हाथी ने दूसरी तकनीक का इस्तेमाल किया. दूसरे क्रॉसिंग को हाथी लगभग रौंदता हुआ आगे बढ़ा.


वीडियो को 44 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.  

वीडियो पर ट्विटर की प्रतिक्रिया: 

इससे पहले इलेक्ट्रिक फ़ेंस तोड़कर जंगल में जाते एक हाथी का वीडियो आया था.