चीन के 39 वर्षीय हुआंग चुनकाई, Neurofibromatosis नाम की एक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर एक बड़ा-सा ट्यूमर उभर आया है. ये ट्यूमर इतना बड़ा है,कि इसमें उनके चेहरे को ही पहचान पाना मुश्किल है. आलम ये है कि लोग उन्हें चीन का ‘हाथी मानव’ कहने लगे हैं.
हुआंग 4 वर्ष की उम्र से Neurofibromatosis से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर 15 किलो का ट्यूमर बन गया था.
हुआंग, मध्य चीन के यूलान गांव के रहने वाले हैं, जहां के लोगों की मदद से उन्होंने 2007 में अपनी पहली सर्जरी कराई थी. अगले तीन सालों के दौरान भी गांव के लोगों के हुआंग की मदद के लिए चंदा इकट्ठा किया और इलाज के लिए भेजा.
हुआंग का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, ये चेहरे पर देखा गया दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर है. हम इस कोशिश में रहते हैं कि हुआंग पब्लिक में न जाये, क्योंकि इससे ख़तरे की संभावना रहती है.
इस ट्यूमर की वजह से हुआंग को 4 साल की उम्र में ही बच्चों के मज़ाक की वजह से स्कूल छोड़ना पड़ा था.
इस बीमारी की वजह से आज भी लोग उन्हें ‘हाथी मानव’ कह कर चिढ़ाते हैं. इससे बचने के लिए वो अधिकतर समय अपने भाई और परिवार के साथ बिताते हैं. उनकी सर्जरी होने के बावजूद कुछ समय तक रुकने के बाद अब ये ट्यूमर दोबारा लौटने लगा है.