अपने वज़न को ले कर सुर्ख़ियों में आई एमन अहमद का नाम तो आपको याद ही होगा. इजिप्ट की रहने वाली एमन अहमद अपने 498 किलो के वज़न से छुटकारा पाने के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ भारत आई.
डॉक्टरों ने भी Bariatric सर्जरी करके एमन के वज़न को 498 किलो से कम करके 340 किलो कर कुछ हद तक कामयाबी हासिल की. हालांकि एमन का वज़न अब भी एक समस्या बना हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि इस सर्जरी का लाभ तो हुआ है पर अभी भी उसके प्रभाव पूरी तरह से नहीं दिखाई दे रहे हैं.




आपके लिए टॉप स्टोरीज़