ब्राज़ील के Bahia में खनिकों को खुदाई करते हुए एक 130 सेंटीमीटर का विशाल पन्ना मिला है, जिसका वज़न 272 किलोग्राम है. पन्ना यूं तो बेशकीमती होता है, पर अभी इस विशाल पन्ने की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

ब्राज़ील के राष्ट्रीय खनिज उत्पादन विभाग ने बताया कि ये पन्ना लगभग 20 दिनों पहले खोजा गया था. इसे वहीं के एक खान मालिक को बेच दिया गया है.

इसके ख़रीददार के वकील, Marcio Jandir ने बताया कि उनका क्लाइंट इस पन्ने को म्यूज़ियम में प्रदर्शित करना चाहता है.

हालांकि, Jandir ने भी इसके ख़रीददार का नाम नहीं बताया. ये इस क्षेत्र में पाया गया दूसरा सबसे बड़ा पन्ना है. इससे पहले जो बड़ा पन्ना मिला था, वो इससे 20 किलो और वज़नी था, जिसकी कीमत 2001 में 300 मिलियन डॉलर थी.