कोरोना संकट के बीच राजस्थान से एक अजीबो ग़रीब मामला सामने आया है. कर्मचारी द्वारा सैलरी मांगे जाने पर रेस्टोरेंट संचालक ने उसे अपने पालतू कुत्तों से कटवाया.
मामला राजस्थान के जोधपुर शहर का बताया जा रहा है. रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने जब संचालक से अपने पिछले महीने का वेतन मांगा तो वो इस बात से इतना भड़क गया कि उसने कर्मचारी पर अपने पालतू कुत्ते छोड़ दिए. कुत्तों के इस हमले में कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया.
थाने में कराई शिकायत दर्ज
इस संबंध में महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान चारण ने बताया कि, इस इस मामले में पीड़ित युवक कल्याण सिंह ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया है कि वो अपने मालिक से सैलरी की मांग कर रहा था. इस दौरान मालिक ने रेस्टोरेंट के पालतू कुत्तों से युवक को कटवा दिया, जिससे वो घायल हो गया था.
सुमेर दान चारण ने बताया कि, इस संबंध में पीड़ित कल्याण सिंह की शिक़ायत पर मालिक ने रेस्टोरेंट के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.