हेल्मेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के लिए काफ़ी ज़रूरी चीज़ है. अक्सर लोग इसे पुलिस से बचने के लिए पहनते हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि ये हमारी सुरक्षा के लिए होता है. हाल ही में एक अजीब ख़बर ने सब का ध्यान बिहार की तरफ़ घुमा दिया है, जहां लोग बाइक पर हेल्मेट पहनना अपनी शान के खिलाफ़ समझते थे. वहीं बिहार के सरकारी कर्मचारी आज-कल हेल्मेट पहन कर ऑफ़िस में बैठ रहे हैं.

ऐसा नहीं है कि इन सरकारी कर्मचारियों को बाइक से प्यार है या फिर इन्हें किसी से ख़तरा है. दरअसल इस ऑफ़िस की दीवार से बारिश के दिनों में पानी टपकता है, इस कारण वहां की दीवारें काफ़ी कमज़ोर हो गई हैं. पहले इन कर्मचारियों ने इसी पानी से बचने के लिए हेल्मेट पहना, लेकिन दीवार की हालत देख कर इन लोगों ने लगातार इसे पहनने की सोची.
पश्चिमी चंपारण के इस सरकारी ऑफ़िस में न सिर्फ़ कर्मचारी, बल्कि वहां अपना काम करवाने आने वाले लोग भी हेल्मेट पहन कर ही इस दफ़्तर में घुसते हैं. इस सरकारी ऑफ़िस के दफ़्तर की दीवारें बिलकुल जरजर अवस्था में हैं. कर्मचारियों ने कई बार इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

कर्मचारी बताते हैं कि दीवारों की हालत देख कर कोई भी बता सकता है कि हम यहां अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. न सिर्फ़ कर्मचारी, बल्कि यहां आने वाले आम लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. हेल्मेट हमने पानी से बचाव के लिए पहनना शुरू किया था, लेकिन अब ये अपनी जान बचाने के लिए इस ऑफ़िस के अंदर पहनना काफ़ी ज़रूरी हो गया है.

सड़क पर होने वाले हादसों को ले कर हेल्मट के प्रति जागरूकता के बारे में तो हम सब ने सुना है, लेकिन बिहार के इन सरकारी कर्मचारियों का ऑफ़िस के अंदर हेल्मेट पहनना काफ़ी अनोखा है. आखिर जान हथेली पर रख कर ये लोग अपने काम को कर भी रहे हैं.