तमिलानाडु के सास्त्रा यूनिवर्सिटी के छात्र ने कमाल कर दिखाया है. Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार, रियासुद्दीन समसुद्दीन द्वारा डिज़ाइन किए गए, Femto Satellite को नासा ने लॉन्च के लिए चुना है. Cube in Space प्रोग्राम में रियासुद्दीन का सैटेलाइट सेलेक्ट किया गया है.

New Indian Express के रिपोर्ट के मुताबिक़, रियासुद्दीन के 37 mm के Vision Sat v1 और v2 का पेलोड 30 ग्राम है. V1 और V2 के Edges का मेज़रमेंट 37 mm और 30 mm है. ये विश्व के सबसे हल्के Femto Satellite हैं.

V1 SR-7 नासा रॉकेट मिशन का हिस्सा होगा और अगले साल जून में इसका लॉन्च Wallops Flight Facility Virginia से होने की संभावना है. V2 नासा Balloon Mission RB-6 का हिस्सा होगा और अगले साल अगस्त में इसके लॉन्च की संभावना है.
रियासुद्दीन ने नासा की Cubes in Space Global Design प्रतियोगिता भी जीत ली है. इस प्रतियोगिता में 73 देशों के 1000 से ज़्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.