कर्नाटक के रायचूर से निर्भया केस जैसा एक मामला सामने आया है. यहां पुलिस को जंगलों से एक महिला का क्षत-विक्षत और अधजला शव मिला था. पुलिस पहले इसे आत्महत्या का केस समझ रही थी, लेकिन जन आक्रोश के चलते पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.
मृतक महिला की पहचान 21 वर्षीय मधु के रूप में हुई है, जो इंज़ीनियरिंग की छात्रा थी. 13 अप्रैल को मधु नवोदय इंज़ीनियरिंग कॉलेज में एग्ज़ाम देने गई थी. उसके बाद से ही वो लापता थी.

मधु के माता-पिता ने उसके लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. इसके कुछ दिनों बाद 15 अप्रैल को पुलिस ने मधु का शव कॉलेज के ही पास के जंगल से बरामद किया था. उसका शरीर एक पेड़ से लटका था और उसे जलाने की भी कोशिश की गई थी.
पुलिस के अनुसार उन्हें वहां पर एक सुसाइड नोट भी मिला था. इसलिए पुलिस आत्महत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही थी. लेकिन जिन हालातों में मधु का शव मिला, उसे देखकर किसी को भी संदेह हो जाता. मधु के घरवालों को भी उसकी हत्या किए जाने की आशंका हुई.

सैंकडों छात्रों ने मधु की मौत की जांच करने के लिए आवाज़ उठाई और वो रायचूर की सड़कों पर उतर आए. पहले तो प्रशासन ने मामले को रफ़ा-दफा करने की कोशिश की लेकिन लगातार बढ़ते विरोध के चलते पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया.
ये मामला पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग #JusticeforMadhu के नाम से ट्विटर पर मधु को इंसाफ़ दिलाने की मांग कर रहे हैं.
Our government busy in mandya elections..CM is only worried about his son’s political career ignoring our daughters pain..Hope @CMofKarnataka
— gayatri (@g3_gayatri) April 18, 2019
Gets some time to look into this#JusticeforMadhu https://t.co/5fe4jwqLUj
If only the police had taken the parents seriously when they said the girl was missing. https://t.co/oUOuWqHP7g#JusticeForMadhu
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) April 19, 2019
#JusticeForMadhu
— jagannath (@jagannath7856) April 20, 2019
This is a mirror image to our current society’s system. This is very bad image. Now our govt should take strong initiatives in such a way that this type of crimes never happen in the society. Really our heart is not accepting this society. May our govt of India.?
We want Justice, How much time you take to stop atrocity 😡😡😡#justiceformadhu@narendramodi @PMOIndia @SushmaSwaraj @rajnathsingh @arunjaitley @aajtak @ZeeNews pic.twitter.com/W1L6abXGDx
— Pradeep.s.chawan (@Pradeepschawan1) April 17, 2019
#அடுத்த_ஓட்டு_ரஜினிக்கே #JusticeForMadhu
— Gita S. Kapoor 🇮🇳 (@GitaSKapoor) April 19, 2019
Madhu is an engineering student brutally Raped, Burnt, Killed and Hanged. This incident happened in Raichur district of Karnataka on April 13th, But still No media covered this issue. https://t.co/PUIHMQqUrq
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है. आरोपी का नाम सुदर्शन यादव बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे.
आरोपी के ख़िलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.