भारत को दुनिया का सबसे अवसाद ग्रसित देश कहा जाता है. यहां मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोग अभी भी उतने सजग नहीं हैं.
इस मानसिक बीमारी का इलाज करने के लिए एक Entrepreneur, कौशल प्रकाश ने एक ऐसा एप बना डाला है, जिसके ज़रिए लड़कियां Rent पर Boyfriend ले सकती हैं.
‘Rent A Boyfriend’ एप बनाने वाले कौशल का मानना है कि Boyfriend या Male Friends के ज़रिए एक हद तक अवसाद से लड़ा जा सकता है.
कौशल का दावा है कि उनका एप सिर्फ़ Gentlemen का पता ही महिलाओं और लड़कियों को देता है. इन पुरुषों को Audition के ज़रिए चुना गया है और महिलाएं उन्हें Rent पर ले सकती हैं.
कौशल ने ये भी कहा कि उनके एप पर मौजूद सभी पुरुषों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक किया गया है. कौशल ने ये साफ़-साफ़ कह दिया कि ये एप Sexual Relationships या Private Meetings के लिए नहीं है.
3000 प्रति घंटे के हिसाब से कोई भी Celebrity, 2000 प्रति घंटे में कोई Model और एक आम व्यक्ति को 300-400 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से Rent पर लिया जा सकता है.
ये एप न सिर्फ़ किराए पर Boyfriends उपलब्ध करवाता है, बल्कि एक टोल-फ़्री नंबर द्वारा ‘Psychiatric Help’ भी देता है.
जापान में इस तरह के Concepts पहले से ही हैं, लेकिन कौशल का इस एप को बनाने का एक ही मकसद है- अवसाद ग्रसित लोगों की मदद करना.
हम बस उम्मीद करते हैं कि इस एप के कारण किसी के साथ कुछ बुरा न हो, क्योंकि सच पूछिए तो ये कॉनसेप्ट कुछ जमा नहीं.