इथियोपिया के प्रधानमंत्री, अबी अहमद अली को शुक्रवार को 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.
नोबेल जूरी के अनुसार, अबी को शांति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग हासिल करने और पड़ोसी इरीट्रिया से बॉर्डर मसले सुलझाने के लिए सम्मानित किया गया है.
ADVERTISEMENT
BREAKING NEWS:
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 11, 2019
The Norwegian Nobel Committee has decided to award the Nobel Peace Prize for 2019 to Ethiopian Prime Minister Abiy Ahmed Ali.#NobelPrize #NobelPeacePrize pic.twitter.com/uGRpZJHk1B
अप्रैल 2018 में सत्ता संभालने के बाद से ही अबी ने देश के विकास और पड़ोसियों से संबंध बेहतर करने के लिए कई पॉलिसीज़ लागू कीं. शपथ लेने के 6 महीने के अंदर ही अबी ने.
दुश्मन इरीट्रिया के कई विरोधियों को रिहा किया और उनके साथ हुई निर्दयता के लिए माफ़ी मांगी.
ADVERTISEMENT
एक इंटरव्यू के दौरान अबी ने बताया था कि उन्होंने 7वीं कक्षा तक तो पक्की सड़क भी नहीं देखी थी. तकनीक से प्रभावित होकर बहुत ही कम आयु में उन्होंने बतौर रेडियो ऑपरेटर सेना ज्वाइन की थी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़