लोकसभा 2019 में हम सभी ने नारेबाज़ी और सांसदों के साथ हुई ‘रैगिंग’ को देखा. संविधान की सुरक्षा की कसम खाते हुए ही कई सांसदों ने इसकी अवहेलना की.
राष्ट्रपति के भाषण पर 2 दिन तक बहस होनी थी और इसी भाषण पर अपना मत रखने को खड़ी हुई पूर्व विधायक और पहली बार सांसद बनी, महुआ मोइत्रा.
महुआ ने अपने 10 मिनट के भाषण में कई ऐसी बातें कहीं, जिस पर पहले भी चर्चाएं हुई हैं. इन बातों को पहले भी Point Out किया गया है. ये कुछ ऐसी बातें थीं, जिन पर बात करने में कई लोग अब डरते हैं क्योंकि उन्हें ‘एंटी-नेशनल’ कह दिया जाता है, या फिर ‘पाकिस्तान जाओ’ जैसी बातें सुनने को मिलती हैं.

महुआ ने पूर्ण बहुमत से जीत कर आई सत्तापक्षीय पार्टी को उनकी विफ़लताएं 10 मिनट में ही गिना दी. जिस पवित्र हॉल में कुछ दिनों पहले नारेबाज़ी कर के शपथ लेते हुए सासंदों की ‘रैगिंग’ टाइप ली जा रही थी, वहीं खड़े होकर महुआ ने कुछ ऐसी बातें कहीं जिन पर विमर्श होना आज की तारीख़ में सबसे ज़रूरी है.
देश के कोने-कोने में भीड़ द्वारा हत्या से लेकर NRC जैसे नियमों तक, विरोध में उठती आवाज़ों को दबाने की कोशिश से लेकर राजनीति को धर्म के साथ जोड़े जाने तक, महुआ ने सत्ताधारी पार्टी की तीखी आलोचना की.
महुआ ने फ़ासीवाद के उन 7 शुरुआती लक्षणों को भारतीय परिवेश से जोड़कर ये बातें कहीं-
1. देशवासियों को विभाजित करने के लिए अलग तरह का राष्ट्रवाद फैलाया जा रहा है. विदेशियों को नापसंद करना सिखाया जा रहा है.
2. मानवाधिकारों का हनन. मॉब लिचिंग करने वालों को माफ़ी मिल रही है. राजस्थान के पहलू खान से लेकर कल झारखंड में अंसारी की हत्या तक, ये लिस्ट लंबी ही होती जा रही है.
3. मीडिया के हाथ बांधे जा रहे हैं. देश की लगभग हर बड़े मीडिया हाउस पर एक व्यक्ति का कन्ट्रोल है. फ़ेक न्यूज़ के ज़रिए लोगों को भटकाया जा रहा है.
4. राष्ट्र सुरक्षा के नाम पर नए-नए दुश्मन बनाए जा रहे हैं. 2014 से 2019 के बीच कश्मीर में जवानों की शहीदी में 106% का इज़ाफ़ा हुआ है.
5. देश में राजनीति और धर्म मिल गए हैं. NRC और Citizenship Amendment Bill द्वारा ये एक ही समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.
6. छठा लक्षण सबसे ख़तरनाक है. बुद्धिजीवियों का अनादार किया जा रहा है. प्रश्न करने वाली आवाज़ों को कुचला जा रहा है.
7. चुनाव प्रक्रिया की स्वतंत्रता ख़त्म होती जा रही है. चुनाव आयोगा के ज़रिए कई अधिकारियों का तबादला किया गया. इस चुनाव में 60 हज़ार करोड़ ख़र्च किए गए और 50% सिर्फ़ एक पार्टी ने ख़र्च किया.
महुआ ने अपने भाषण के आख़िर में राहत इंदौरी का ये शेर पढ़ा:
जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगेकिराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी हैसभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी मेंकिसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है
-राहत इंदौरी
महुआ के भाषण पर ट्विटर सिपाहियों का रिएक्शन-
That’s opposition! 🔥
— Abhishek Chauhan (@meta_abhishek) June 26, 2019
P.S. : #MahuaMoitra filed PIL leading to annulment of social media hub by government in 2018, and has concern over privacy besides…https://t.co/0BKciwj6y8 https://t.co/mlZ0v2mdbu
Mahua Moitra is going to be an MP worth watching in the 17th Lok Sabha.
— meghnad (@Memeghnad) June 26, 2019
Kaafi kickass maiden speech.#SansadWatchhttps://t.co/oTj65FDlUn
This will qualify as the quote of the year and next year too! #MahuaMoitra @AITCofficial pic.twitter.com/CcAss4npKy
— Sugata Srinivasaraju (@sugataraju) June 26, 2019
Simply shows da difference when you elect educated people to the parliament. Only one light in the darkness shall shine more than thousands morons in the house who wer given tickets on calculation of their caste and religion. You go, lady #MahuaMoitra #Parliament #NewAgePolitics pic.twitter.com/Yu41yxwoGy
— Rakesh (@raki737) June 26, 2019
What a speech !! Dho dala #MahuaMoitra https://t.co/EyThBeLqqO
— . (@_Sam_Roy) June 25, 2019
#MahuaMoitra
— Putul Rani Deb (@putul_rani_deb) June 26, 2019
The fiery, fierce and highly educated Ms. Moitra has become the target of RW trolls.
The poor RW trolls with their inadequate education, poor low-level vocabulary can only give gaali galoch.
The opposition isn’t dead. #MahuaMoitra pic.twitter.com/A1F0rqLawC
— Ayesha Hanish (@ayesha_hanish) June 25, 2019
This is not a place for professional heckling, sir, I urge you to put the house in order.” #MahuaMoitra to the whole patriarchal, right-wing set up.
— Qissago (@AnukritiPandey6) June 25, 2019
And me to God.
#mahuamoitra applaud you ma’am for the most articulate maiden speech . Keep doing the good work and the democracy alive .
— Rabab Fatima (@Rabs_style) June 25, 2019
What a sizzler of a maiden speech by TMC MP #MahuaMoitra in the parliament on Seven Signs of Fascism amidst much professional heckling by BJP MPs! #SansadWatch
— سنیرا (@SuCynical) June 25, 2019
“Kisike baap ka Hindustan thodi hai..!”