चुनाव और कुर्सी की रस्साकशी के बीच, नेताओं के एक-दूजे पर तंज कसने के बीच, कल लोक सभा चुनाव 2019 का पहला चरण समाप्त हुआ.
हम पूरे देश में NRC लागू करवाएंगे. बौद्ध, हिन्दू और सिखों के अलावा ग़ैरकानूनी ढंग से देश में रह रहे लोगों को बाहर निकालेंगे.
-अमित शाह
इस बयान को बीजेपी ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल पर भी डाल दिया.
We will ensure implementation of NRC in the entire country. We will remove every single infiltrator from the country, except Buddha, Hindus and Sikhs: Shri @AmitShah #NaMoForNewIndia
— BJP (@BJP4India) April 11, 2019
इसके बाद से ही ट्विटर पर बवाल हो गया. हर बार की तरह लोग दो मतों में बंट गए.
कुछ लोगों ने रूलिंग पार्टी की हां में हां मिलाई.
बीजेपी के ट्वीट का कई लोगों ने विरोध भी किया
“I am proud to belong to a nation which has sheltered the persecuted and the refugees of all religions and all nations of the earth.” Swami Vivekananda, September 11, 1893. Chicago. pic.twitter.com/uyeDjSSeNc
— Ajit Ranade (@ajit_ranade) April 11, 2019
पर सभी ट्वीट्स में से अवतार सिंह के ट्वीट ने सभी का दिल जीत लिया. अवतार ने ये लिखा,
कृपया सिखों को अपने वोट के लिए इस्तेमाल न करें. हम ख़ुश होंगे अगर आप सिखों को अपने ट्वीट से हटा दें. जैसे हिन्दू हमारे भाई हैं, वैसे ही मुस्लिम हमारे भाई हैं और अन्य धर्म के लोग भी…
-अवतार सिंह
Kindly don’t use Sikhs for your votes….we will be happy if you remove “sikhs” as well from your tweet….muslims are our brothers as much as Hindus or other religions….
— Avtar Singh (@AvtarSi18298015) April 11, 2019
इस ट्वीट को बीजेपी के ट्वीट से ज़्यादा Likes मिले.
ये ट्वीट और इस पर आने वाले Likes सुबूत हैं कि हमें आपस में बांटने की कितनी भी कोशिशें कर ली जाए, कुछ लोग ऐसे उभर के आएंगे, जो एकता की बात करेंगे.