एक तो लोग पहले से ही कोरोना वायरस से परेशान थे ऊपर से अब पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने आतंक मचा रखा है. पाकिस्तान से होते हुए ख़तरनाक टिड्डों का दल राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फैल चुका है. ये अपने रास्ते में आने वाली सभी हरी फसलों को चट करता जाता है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, भारत में टिड्डियों का ये 26 साल में सबसे ख़तरनाक हमला है, जो मानसून के आने तक चल सकता है.
टिड्डी दल के आतंक के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन्होंने किसानों और आम लोगों की नाक में दम किया हुआ है:
Swarms of Locusts enter Jhansi, Uttar Pradesh.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 23, 2020
Environment Ministry yesterday said, Locust Swarm from Pakistan have entered Rajasthan, Punjab, Haryana and Madhya Pradesh threatening major damage to crops.
Report:Vikas Kumar pic.twitter.com/OECWrfCjbL
Swarms of #Locusts in #Jaipur ……the commentary is surely ‘entertaining’ and even goes to mention #Pakistan ka टिड्डी दल (locusts swarms) 🤐🤐#LocustAttack #lockdownindia pic.twitter.com/PwzLSMBhlH
— Virat A Singh (@tweetsvirat) May 25, 2020
अब वीडियो में आपने देख ही लिया कि ये टिड्डी दल कितने ख़तरनाक हैं. चलिए अब आपको टिड्डी दल से जुड़ी ज़रूरी जानकारी भी दिए देते हैं.
1. भारत में जो टिड्डी दल आया है उन्हें Desert Locust(रेगिस्तानी टिड्डे) कहते है. ये पाकिस्तान के बलूचिस्तान के रेगिस्तान से भारत में एंटर हुए हैं.
2. छोटी सींग(एंटिना) वाले ये टिड्डे दुनिया के सबसे ख़तरनाक कीटों में से एक हैं. इनका जीवन काल 3-4 महीने होता है.
#LocustAttack In #banda At #UPGovt pic.twitter.com/ud5AyUg2dZ
— narender Prajapati (@narenderpraja) May 24, 2020
3. अगर इन्हें समय रहते नष्ट नहीं किया गया तो ये अपने रास्ते में आने वाली सारी हरी फसल-चारे आदि को ख़त्म कर देंगे. इससे दुनिया के सामने खाने की कमी का संकट खड़ा हो सकता है.
#LocustAttack in Jaipur…
— Shivani Jain (@She_Vaani) May 25, 2020
We are doomed!
Food Shortage incoming… pic.twitter.com/o6SsfBbuby
4. ये अकसर झुंड में चलते हैं और एक Square Kilometre के झुंड में लगभग 15 लाख टिड्डे हो सकते हैं. इनकी आबादी तेज़ी से बढ़ती है.
5. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के अनुसार, इनका झुंड एक दिन में उतनी फसल चट कर सकता है जिससे 35 हज़ार लोगों का पेट भरा जा सकता है.
#WATCH Madhya Pradesh: Swarms of locusts seen at a village in Chhatarpur district. pic.twitter.com/jcfnlGTuR2
— ANI (@ANI) May 25, 2020
6. ये गर्मी में भी आसानी से सर्वाइव कर सकते हैं. हैरानी की बात ये है कि इन टिड्डों ने ग्लोबल वार्मिंग के अनुसार ख़ुद के शरीर में बदलाव कर लिए हैं.
The visuals of locus entering india in specific in the parts of Rajasthan and UP are horrifying. It’s estimated that a sq km of this sworm can eat food as much as 35,000 people ! 2020 is turning even more brutal #LocustAttack pic.twitter.com/CCE4vAUbZn
— Ragi Vipin (@vipinragi26) May 25, 2020
7. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफ़्रीका में इस साल के शुरुआती 5 महीनों में टिड्डी दल ने 6 खरब रुपये मूल्य की फसलों को बर्बाद कर डाला है. अगर समय रहते इन्हें नष्ट नहीं किया गया गया तो ये खाद्य समस्या बहुत ही विकराल रूप धारण कर लेगी.
इन्हें कैसे रोका जाए?
इन्हें रोकने के लिए किसान कीटनाशकों का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा टिड्डी दल के आने पर खेत में थाली आदि बजा कर तेज़ आवाज़ करने से भी ये भाग जाते हैं. देश में कई जगहों पर ड्रोन की मदद से कीटनाशकों का छिड़काव करने का भी प्रस्ताव सरकार को दिया गया है. DGCA ने कृषि मंत्रालय के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और बहुत जल्द ही प्रभावित इलाकों में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा.
बीते 3-4 दिनों में टिड्डों का ये दल कैसे-कैसे तबाही मचा रहा है इन फ़ोटोज़ में देख सकते हैं. हर राज्य की हैं ये फ़ोटोज़.
LOCUST SWARMS ATTACK in India….
— Gowthaman💞💞 (@GowthamanCSK) May 25, 2020
Another emerging threat to already existing food famine in the nation….#LocustAttack
2020 what’s more to see 🙄🙄🙄 pic.twitter.com/UTmHJsjB4x
Locust attack in India: More than 33 districts of Rajasthan are affected, in UP 17 districts and MP has reported one of the worst attacks in 27 years.
— Insane_Imago (@ImagoInsane) May 25, 2020
After the attack in December-Feburary period it is the second round of locust attack in India. #locustattackinindia pic.twitter.com/bzyWDSG3cu
This time desert locust attack is severe. They have arrived earlier, in huge numbers & now reached till Panna in MP. The changing climate conditions are linked with locust growth in east Africa. The swarms has potential of eating everything & destroy the crops. This from Panna. pic.twitter.com/8aqLa8lA4O
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 26, 2020
2020, what’s more to see 🙄🙄🙄 LOCUST SWARMS ATTACK in India (Visual is from Jaipur).
— xD Baba (@Sharadtiwarii) May 25, 2020
Another emerging threat 🥺#LocustAttack pic.twitter.com/AJWbmFw0Su
#LocustAttack in RLBCAU, Jhansi
— Dr. Sanjeev #संजीवनी #stay@🏡 (@sanjeevagri) May 22, 2020
too deadly for crop… It finishes every thing that lies in its path.. pic.twitter.com/Joh4klh6Ib
LOCUST SWARMS ATTACK in India….
— Archana Dalmia (@ArchanaDalmia) May 25, 2020
Another emerging threat to already existing natural disasters happening in the nation….#LocustAttack #COVIT19 #AmphanCyclon #pandemic
2020 what’s more to see 🙄🙄🙄?? pic.twitter.com/5UuavyHH0Q
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.