इस समय पूरा इंटरनेट और दुनिया रहस्यमयी Monolith की गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ है. आपने भी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ ज़रूर देखा होगा.
आख़िर ये Monolith क्या है ?
पत्थर का एक बड़ा एकल खंड, ख़ासतौर से वो जिसे प्राचीन काल में रहने वाले लोगों ने वहां रखा था.
पिछले एक महीने में दुनिया के अलग-अलग कोने में ये रहस्यमयी धातु Monolith निकल रहे और ग़ायब हो रहे हैं. लोगों को नहीं पता कि ये कौन कर रहा है. इसके पीछे कोई मज़ाक है या कोई एलियन!
आइए, एक नज़र डालते हैं अब तक दुनिया के कोने-कोने में देखे गए Monoliths पर:
1. यूटा, यूएसए
पहला Monolith 18 नवंबर को यूटा के रेड रॉक कंट्री में दिखाई दिया था. एक हेलीकॉप्टर क्रू बड़े सिंहों वाले भेड़ों की गिनती कर रहा था तब उन्हें ये चमकीला 10-12 फ़ीट लंबा धातु से बना Monolith दिखा .इसकी ख़ोज के एक हफ्ते बाद ही, इसे हटा दिया गया और एक छोटे पिरामिड के साथ बदल दिया गया.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग इसको हटाते देखे गए थे. उनका कहना था कि उन्होंने ये पर्यावरणीय कारणों से किया है.
2. रोमानिया
इसके बाद 27 नवम्बर को रोमानिया के पियात्रा नेम्ट(Piatra Neamt) में एक ऐसी ही वस्तु निकली थी. ये Monolith पिछले वाले से कुछ अलग था, लगभग 10 फ़ीट ऊंचा और इसकी बनावट भी पिछले के मुक़ाबले कमज़ोर थी. जिसके बाद. 1 दिसंबर को यह रहस्यमय तरीक़े से ग़ायब हो गया.
A shiny metal monolith vanished from Romania’s mountainous Neamt county, four days after its sudden appearance close to an ancient Dacian fortress sparked speculation it may be related to a mystery structure seen in the United States https://t.co/3gAljvbVoO 1/4 pic.twitter.com/x9jRy0GD1t
— Reuters Science News (@ReutersScience) December 1, 2020
3. कैलिफ़ोर्निया, यूएसए
2 दिसंबर को कैलिफ़ोर्निया के पाइन पहाड़ एक Monolith मिला. मगर यह बाक़ी दोनों की तरह ज़मीन में अच्छी तरह गड़े हुए नहीं थे. इसे आसानी से गिराया जा सकता था. हालांकि, अगले ही दिन इसे कुछ लोगों ने लकड़ी के क्रॉस से बदल दिया था.
🚨 🚨 BREAKING NEWS 🚨 🚨
— Connor Allen (@ConnorCAllen) December 2, 2020
There is currently a monolith at the top of Pine Mountain in Atascadero!!
(Photos by @Atownreporter) pic.twitter.com/0vPhEWYkeY
4. नेवादा, यूएसए
इसके बाद, 5 दिसंबर को लास वेगास शहर की फ़्रेमोंट स्ट्रीट(Fremont Street) पर एक और Monolith देखा गया. किसी को नहीं पता कि वो वहां पर कैसे और कब आया.
We found the missing #Monolith… on @FSELV! pic.twitter.com/e5T8IzjkQk
— Fremont Casino (@fremont) December 4, 2020
5. नीदरलैंड्स
इसी शृंखला में 6 दिसंबर यानि रविवार को नीदरलैंड के Oudehorne गांव के पास एक प्रकृति रिजर्व में टहलने आए हुए लोगों द्वारा छठे Monolith की ख़ोज की गई. यह पानी और बर्फ में ढंका हुआ था.
Ook mysterieuze metalen monoliet opgedoken bij het Friese dorpje Oudehorne: https://t.co/DCiYj7BO4e
— NU.nl (@NUnl) December 6, 2020
6. इंग्लैंड, ब्रिटेन
रविवार को ही Isle of Wight द्वीप के कॉम्पटन बीच पर अचानक एक Monolith दिखाई देता है. यह 8 से 10 फ़ीट लम्बा है.
Strange monolith on Compton Beach today. Any ideas @iwcponline @iwightradio @VisitIOW ?! #IsleofWight pic.twitter.com/mvJ5Prt7GN
— Lee Peckham (@WightLawyer) December 6, 2020
7. कोलम्बिया
एक गोल्डन Monolith कोलंबिया के मैदान में भी देखा गया है. हालांकि अभी तक पाए गए Monolith चांदी के रंग के थे ये पहला है जो गोल्डन है.
Observemos el #MonolitoenColombia, antes que lo grafiteen o se llene de conspiranoicos… pic.twitter.com/MNDQ0Wo6m9
— james guapacho (@guapacho) December 5, 2020
आख़िर ये Monolith आ कहां से रहे हैं?
किसी को नहीं पता कि ये कहां से और कैसे आ रहे हैं. लोग इसको लेकर अपनी अलग-अलग थ्योरी के साथ सामने आ रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मूल के स्टंट आर्टिस्ट ने इन Monoliths की ज़िम्मेदारी ली है. Most Famous Artist नाम से ये ग्रुप ऐसी ही प्रतिमा ऑनलाइन $45,000 (लगभग 33,22,085 रुपये) में बेच रहे हैं.
इसके अलावा एक और कहानी सामने आ रही है. कई लोगों का कहना है कि यह Monoliths मूर्तिकार, John McCracken का काम हो सकता है. मगर 2011 में उनका देहांत हो गया था. हालांकि, उनके बेटे, Patrick McCracken का मानना है कि ये उनके पिता का काम हो सकता है. New York Times को दिए एक इंटरव्यू में पैट्रिक ने बताया कि ये Monolith उन्हें अपने पिता के साथ हुई एक बातचीत की याद दिलाते हैं. McCracken ने अपने बेटे से कहा था कि वह अपने काम को दूरदराज इलाक़ों में छोड़ सकते हैं ताकि बाद में उन्हें ख़ोजा जा सके.
कई लोगों का यह भी कहना है कि यह 1968 में आई फ़िल्म, 2001: A Space Odyssey के किसी प्रसंशक का भी काम हो सकता है. फ़िल्म में ऐसे ही Monoliths आपको देखने को मिलेंगे. यही नहीं, कुछ का मानना है कि ये एलियंस के द्वारा किया गया हो सकता है.
आपको क्या लगता है इसके पीछे क्या राज़ है?