कल लोकसभा चुनाव 2019 का आख़िरी चरण संपन्न हुआ. लगभग सारे एक्ज़िट पोल्स ने बीजेपी की जीत की भविष्याणी कर दी है.


इस सब के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और AIADMK के नेता, ई. पालानीस्वामी ने एक्ज़िट पोल्स को झूठा बताया है. AIADMK, बीजेपी का समर्थन करती है.  

Asianet News

एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, DMK तमिलनाडु की 39 में से 27 सीट्स जीतेगी और वहीं AIADMK (और बीजेपी) को सिर्फ़ 11 सीट मिलेंगी. एक एक्ज़िट पोल ने तो DMK को 38 में से 34 सीट जीतते दिखाया है. 

AIADMK और Alliance सारे के सारे 39 सीट जीतेगी. 

-ई. पालानीस्वामी

2014 के चुनाव में सारे एक्ज़िट पोल्स को ग़लत ठहराते हुए जयललिता के नेतृत्व में AIADMK ने 38 में से 37 सीटें जीती थी. उसके बाद से ही इस पार्टी में काफ़ी बदलाव आए. जयललिता की 2016 में मृत्यु हो गई जिसके बाद पार्टी में काफ़ी बुरे परिवर्तन आए.  

Sify

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, जयललिता की ख़ासम-ख़ास, वी.के.शशिकला और रिश्तेदार, टी.टी.वी.दिनाकरन स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं. इस वजह से AIADMK के वोट बंट जाने की आशंकाएं हैं.