दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके, अमेज़न के CEO जेफ़ बेज़ोस 2021 के तीसरे क्वार्टर में अपनी कुर्सी छोड़ देंगे. अमेज़न के कर्मचारियों को एक ख़त द्वारा इस बात की जानकारी खु़द बेज़ोस ने दी. इस ख़त में बेज़ोस ने ये साफ़ कर दिया कि वो रिटायर नहीं हो रहे और वो दूसरे प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने पर काम करेंगे. बेज़ोस की जगह लेंगे एंडी जैसी. लगभग 3 दशक तक जेफ़ ने अमेज़न की स्थापना की थी. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक़, बेज़ोस CEO का पद छोड़ने के बाद कंपनी के एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन होंगे.  

Fool

जेफ़ बेज़ोस से जुड़े कई फ़ैक्ट्स हम जानते हैं लेकिन एंडी जैसी कौन हैं? एंडी जैसी से जुड़े कुछ तथ्य-  

1. हार्वार्ड यूनिवर्सिटी से अमेज़न तक का सफ़र 

एंडी ने हार्वार्ड बिज़नेस स्कूल से एमबीए किया है. अमेज़न से पहले वे एमबीआई में बिज़नेस मैनेजर थे. 

2. रह चुके हैं बेज़ोस के एडवाइज़र 

2000 के शुरुआत में जैसी बेज़ोस के टेक्निकल असिसटेंट थे और कंपनी के आउडसाइड बुक सेल्स में अहम भूमिका निभा चुके हैं. बेज़ोस के क़रीबी हैं जैसी.  

Wall Street Journal

3. अमेज़न में बिता चुके हैं लंबा समय.  

एंडी जैसी ने 1997 में ये कंपनी जॉइन की. जैसी अमेज़न में लंबे समय से एग्ज़ीक्यूटिव के पद पर हैं. 

4. अमेज़न वेब सर्विसेज़ की स्थापना की 

जैसी अमेज़न वेब सर्विसेज़ (AWS) के चीफ़ हैं. उन्होंने 2006 में इसकी स्थापना की. दुनियाभर के लोग इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. AWS का मुक़ाबला माइक्रोसॉफ़्ट के अज़यूर और अल्फ़ाबेल्ट के गूगल क्लाउड से रहता है.  

Silicon Angle

5. सोशल मीडिया सक्रियता न के बराबर 

जैसी सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं और कभी-कभार ही ट्विटर इस्तेमाल करते हैं. 

6. सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एग्ज़ीक्यूटिव 

एक रिपोर्ट की मानें तो 3 साल में जैसी ने 20 मिलियन डॉलर कमाए थे.  

Geek Wire

7. माइक्रोसॉफ़्ट और उबर से मिले ऑफ़र 

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, माइक्रोसॉफ़्ट के पूर्व CEO Steve Ballmer ने जैसी को माइक्रोसॉफ़्ट जॉइन करने का ऑफ़र दिया था. उबर CEO Travis Kalanick ने भी जैसी को अपनी जगह लेने का ऑफ़र दिया था.  

8. निजी जीवन 

जैसी ने Elana Rochell Caplan से शादी की है और इस कपल के दो बच्चे हैं. 

9. सामाजिक मुद्दों पर रखते हैं अपनी राय 

जैसी ने सोशल मीडिया पर कई बार अपनी राय रखी है. उन्होंने ब्लैक लाइव्स मैटर पर लिखा था और LGBTQ+ समुदाय के अधिकारों पर भी बात करते रहते हैं. 

Best Hindi Tech

10. हॉकी लीग फ़्रैंचाइज़ी के मालिक 

जैसी स्पोर्ट्स फ़ैन हैं और Seattle National Hockey League Franchise में हिस्सेदार हैं.