कई बार वॉट्स्एप यूनिवर्सिटी का माल सोशल मीडिया तक पहुँच जाता है. कभी-कभी ऊंचे ओहदे पर बैठे लोग भी उसके झांसे में आ जाते हैं. लेटेस्ट शिकार बनी हैं, पॉन्डीचेरी की लेफ़्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी. 

उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है कि NASA ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सूर्य से ‘ॐ’ की आवाज़ आती सुनाई दे रही है. ये वीडियो फ़ेक है. 

NASA ने ज़रूर लगभग एक साल पहले ऐसा एक वीडियो जारी किया था लेकिन उसमें ‘ॐ’ की आवाज़ नहीं थी. 

ख़ैर, किरण बेदी द्वारा किए गए ट्वीट पर बिना किसी देरी से उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई.