शुक्रवार को ओडिशा में आये भयंकर चक्रवात ‘फानी’ ने कई ज़िंदगियां और घर तबाह कर दिये. ओडिशा पर आये इस संकट की घड़ी में एक बच्ची का जन्म हुआ है, जिसका नाम ‘बेबी फानी’ रखा गया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, नवजात बच्ची का जन्म मंचेश्वर के एक रेलवे अस्पताल में सुबह करीब 11 बजकर 3 मिनट पर हुआ. मंचेश्वर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से महज़ 5 किलोमीटर की दूरी पर है. कहा जा रहा है कि जिस समय बच्ची दुनिया में आने वाली थी, उस समय चक्रवात ने बाहर कहर मचा रखा था, जिस वजह से बच्ची के माता-पिता ने उसका नाम फानी रखा दिया.
Bhubaneswar: A 32-year-old woman gave birth to a baby girl in Railway Hospital today at 11:03 AM. Baby has been named after the cyclonic storm, Fani. The woman is a railway employee, working as a helper at Coach Repair Workshop, Mancheswar. Both the mother&child are fine. #Odisha pic.twitter.com/xHGTkFPlAe
— ANI (@ANI) May 3, 2019
ANI की ख़बर के अनुसार, बच्ची और मां दोनों स्वस्थ हैं. इसके साथ ही बच्ची को जन्म देने वाली 32 वर्षाय महिला रेलवे कर्मचारी है, जो मंचेश्वर स्थित कोच रिपेयर वर्कशॉप में सहायक तौर पर काम करती है.
Health teams visited Maa Gruhas for health check up of expectant mothers and ensured their safety during #CycloneFani. @CMO_Odisha @SRC_Odisha pic.twitter.com/MWmvZ7spVi
— H & FW Dept Odisha (@HFWOdisha) May 3, 2019
बच्ची के मां-पिता ने उसका नाम फ़ैनी इसलिये रखा, ताकि बड़े होकर वो याद कर सके कि जिस दिन वो पैदा हुआ थी, जब भारत में भारी चक्रवात और तूफ़ान आया हुआ था.