दिल्ली के बॉर्डर पर नये फ़ार्म बिल्स के विरोध में बैठे किसानों के यूनियन लीडर्स ने एक दिन का उपवास करने का एलान किया है. नये फ़ार्म बिल्स के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने की भी घोषणा की गई है.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार किसान सोमवार सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक उपवास करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किसानों के समर्थन में 1 दिन का उपवास करने का एलान किया. फ़ार्म लीडर गुरनाम सिंह ने सिंघु बॉर्डर से प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि अलग-अलग जगह फ़ार्म लीडर उपवास करेंगे. देशभर में धरना प्रदर्शन के साथ ही दिल्ली बॉर्डर पर विरोध भी जारी रहेगा.
उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2020
कई राज्यों से किसान आकर दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 18 दिनों से बैठे हैं. किसानों और सरकार के बीच अब तक 5 बार बात-चीत हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है.

भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहण) ने जेल में डाले के एक्टिविस्ट को छोड़ने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. इस यूनियन ने एक दिन के उपवास से दूरी बना ली है. बीकेयू के पंजाब से जनरल सेक्रेटरी ने कहा है कि उग्रहण लीडर उपवास नहीं करेंगे.