कोरोना वायरस के चलते देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में अगर कोई लॉकडाउन को सही से फ़ॉलो कर रहा है तो हैं बच्चे. अरुणाचल प्रदेश की एक छोटी सी बच्ची अपने पापा को बाहर निकलने से मना करती है, तो वहीं मिज़ोरम की एक बच्ची ड्यूटी पर तैनात पुलिसवाले पिता की दुहाई देकर लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील करती है.

दिल्ली में बेटे ने पिता के ख़िलाफ़ कराई FIR
A 30-year-old man from Vasant Kunj has complained that his father is not following #CoronavirusLockdown orders. The complainant said that his father steps out of the house every day. FIR registered: Delhi Police pic.twitter.com/Uu9VgeJhO3
— ANI (@ANI) April 3, 2020
ANI के मुताबिक़, मामला दिल्ली के वसंत कुंज थाने के रजोकरी इलाक़े का बताया जा रहा है. 30 साल का ये युवक अपने पिता के साथ वसंत कुंज थाने के अन्तर्गत आने वाले रजोकरी इलाके़ में रहता है. ये युवक पिछले कुछ समय से अपने पिता की हरक़तों से परेशान था.

इस युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘मेरे पिता कोरोना महामारी से लड़ने के नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. वो बेवजह हर दिन लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. मना करने के बावजूद वो हर रोज रात 8 बजे घर से बगैर किसी काम के घर से बाहर निकल जाते हैं और सड़कों पर घूमते रहते हैं.

पिछले कई दिनों से घरवाले उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी कान पर जूं तक नहीं रेंगती. वो बेवजह सड़कों पर निकल जाते हैं. ऐसे में न सिर्फ़ उनकी, बल्कि अन्य लोगों की ज़िंदगी भी ख़तरे में रहती है. इसके बाद उन्हें मजबूरन पिता के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराना पड़ा.

30 साल के इस युवक की शिकायत पर वसंत कुंज थाने की पुलिस ने उनके पिता के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है.
जानकारी दे दें कि, दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 293 हो गई है. जबकि 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. महाराष्ट्र (423) और तमिलनाडु (309) के बाद तीसरे नंबर पर दिल्ली में सर्वाधिक 293 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.