आज के वक़्त में मानों देश का सबसे बड़ा मुद्दा सोनू निगम ही हैं. हर तरफ़ उनके अज़ान वाले विवादित बयान के ही चर्चे हैं. लोग अपना विरोध अलग-अलग माध्यमों से दर्ज कर रहे हैं, टीवी न्यूज़ का प्राइम टाइम इन्हीं को समर्पित है. देश की आम जनता समेत बॉलीवुड भी इस मामले में चुप नहीं बैठा. देखने में लग रहा है कि सोनू की परेशानियां इतनी जल्दी टलने वाली नहीं हैं.
सोनू के खिलाफ़ फ़तवा- उन्हें गंजा करने वाले को 10 लाख रूपये का इनाम!
सोनू के बयान के खिलाफ़ पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष, Syed Sha Atef Ali Al Quaderi ने फ़तवा जारी कर दिया है. मौलवी ने ये कहा है कि, ‘अगर कोई सोनू को गंजा कर, उसे फ़टे पुराने जूते की माला पहना कर, पूरे देश में घुमा सकता है, तो मैं उसे 10 लाख का इनाम दूंगा. सोनू जैसे लोगों को देश से बाहर कर देना चाहिए.’
सोनू निगम को राष्ट्र विरोधी बताते हुए मौलवी ने ये भी कहा कि उनका संगठन, कोलकाता के रानी रशमोनी ऐवन्यू में एक विशाल रैली निकालेगा, जिससे सोनू निगम और संघ को एक संदेश जाए.
सोनू ने दिया करारा जवाब!
जब सोनू निगम को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत करारा जवाब देते हुए दूसरा ट्वीट कर दिया. सोनू ने लिखा कि-
तो ये धार्मिक गुंडागर्दी नहीं है?
So this is not religious Gundagardi.. https://t.co/5jyCmkt3pm
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 19, 2017
आज 2 बजे आलिम मेरे घर मुझे गंजा करने आएगा. मौलवी, अपने 10 लाख तैयार रखो!
Today at 2pm Aalim will come to my place, and shave my head. Keep your 10 lakhs ready Maulavi. https://t.co/5jyCmkt3pm
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 19, 2017
और प्रेस भी चाहे, तो इसमें मोजूद रह सकती है!
And Press is welcome to participate at 2pm.
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 19, 2017