अमेरिका के टैक्सास में पुलिस एक भारतीय बच्ची को ढूंढ पाने में अब तक नाकाम रही है. 3 साल की शेरिन मैथ्यू को उसके पिता ने घर के बाहर छोड़ दिया था क्योंकि ये बच्ची दूध पीने से मना कर रही थी. शेरिन को एक भारतीय अनाथालय से एडॉप्ट किया गया था. शेरिन के पिता वेस्ले ने 7 अक्तूबर को अपनी बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी.

केटीआरके टेलीविज़न की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में उम्मीद नहीं छोड़ रही है. पुलिस इस मामले में उन Surveillance वीडियोज़ की ख़ासतौर पर तलाश कर रही है जिसमें एक वाहन घर से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहा है.

एफ़बीआई भी इस तफ़्तीश में पुलिस के साथ जुड़ गई है. इस मामले में एफ़बीआई ने शेरीन के घर की तलाशी भी ली, वहीं वेल्सी मैथ्यू ने दावा किया कि शेरिन को घर के पीछे एक पेड़ के पास बिठाया था. माना जाता है कि इस क्षेत्र में देर रात को छोटे भेड़िए घूमते हैं. 15 मिनट बाद जब वेल्सी बच्ची को लाने के लिए बाहर गया, तो वो वहां से गायब हो चुकी थी. हालांकि वेस्ली ने अगली सुबह आठ बजे तक अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी.

पुलिस के मुताबिक, बच्ची को देर रात 3 बजे देखा गया था लेकिन पेरेंट्स ने सुबह आठ बजे ही पुलिस को सूचना दी. हम जानना चाहते हैं कि इतने लंबे गैप की आखिर वजह क्या थी. शेरिन के माता-पिता की एक चार साल की बच्ची भी है जिसे चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस ने एक फ़ोस्टर फ़ैमिली को सौंप दिया है. शेरिन को मानसिक विकास से जुड़ी कुछ समस्याएं थी और उसे बातचीत करने में भी दिक्कतें आती थी.

चर्च के एक अधिकारी, जोज़े चेरियन के मुताबिक, शेरियन एक स्मार्ट बच्ची है और वो काफ़ी एक्टिव रहती है और उम्मीद है कि पुलिस की मेहनत रंग लाएगी और वो इस बच्ची को ढूंढ निकालने में कामयाब होंगे.

Source: Hindustan Times