19 जून 2018 को फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार किसी एशियाई टीम ने एक दक्षिण अमेरिकी टीम को हराया था. ये कीर्तिमान जापान ने कोलंबिया के ख़िलाफ रचा. लगता है इस हार को पचाने में कोलंबियन फ़ैंस को काफ़ी दिक्कत हो रही है.

रूस और फ़ीफ़ा ने दर्शकों पर स्टेडियम के अंदर शराब ले जाने पर बैन लगाया हुआ है, पर फिर भी एक सूरमा चला गया ग़लती करने. बस ग़लती इतने क्रिएटिव तरीके से कि थी कि उसके नंबर देने पड़े.

स्टेडियम में बैन के बावजूद एक कोलंबियन फ़ैन स्टेडियम में शराब ले गया, अपनी दूरबीन में छुपाकर. भाई का दिल देखो शराब सिर्फ़ ख़ुद नहीं पी, दूसरों को भी पिला रहा था. वीडियो देखो: 

इस सूरमा का नाम Luis Felipe Gómez है. Luis कोलंबिया की Avianca Cargo नाम की एयरलाइन कंपनी में काम करता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही कंपनी ने उन्हें पद से हटा दिया.

thecitypaperbogota

रूसी अधिकारियों ने भी स्टेडियम में Luis की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है और कहा कि अगर वो पकड़ा गया, तो उसे फ़ाइन देना होगा.

gfycat

भाई को थोड़ा चिल मारने की ज़रूरत है, मैच ही तो हारे हैं.