रूस में इन दिनों फ़ीफ़ा वर्ल्डकप चल रहा है. इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए विदेशों से भर-भर के लोग मॉस्को पहुंच रहे हैं. ये तो सभी जानते हैं कि जहां भीड़ होती हैं, वहां से दिलचस्प ख़बरों का आना लाज़मी है. रूस से भी ऐसी ही ख़बर आई, जिसके मुताबिक वहां बीयर की कमी हो गई है.

memegenerator

फु़टबॉल और बीयर का नाता ऐसा है जैसे फ़ोन और चार्जर. रोमांचक मैच देखते हुए चढ़ी गर्मी को उतारने का काम बीयर करती है. मगर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप देखने मॉस्को पहुंचे फ़ैंस को मायूस होना पड़ रहा है. यहां मैदान ही नहीं बल्कि बार और रेस्टोरेंट में भी बीयर नहीं मिल रही.

giphy

पिछले 30 सालों में रूस में इतनी बीयर की डिमांड कभी नहीं हुई. इसका कारण वहां पर शराब पर लगने वाला भारी टैक्स और इसके विज्ञापनों पर रोक भी है. वहीं Heineken और Carlsberg’s जैसी बीयर बनाने वाली कंपनियां इसे अपने बिज़नेस के लिए फ़ायदेमंद बता रही हैं. साथ ही उन्हें ऐसी कोई दिक्कत अभी तक महसूस नहीं हुई.

imgur

मगर फु़टबॉल फ़ैंस के लिए ये समस्या बहुत बड़ी है. इसीलिए कहा गया है कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो.