‘अंधाधुंध’ की सफ़लता के बाद श्रीराम राघवन अपने अगली फ़िल्म की तैयारी में लग गए हैं. राघवन दोबारा से अपनी पुरानी फ़िल्म ‘बदलापुर’ के हीरो वरुण धवन के साथ काम करने वाले हैं.

उनकी अगली फ़िल्म शहीद सेकेंड लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जीवन पर आधारित होगी. इस फ़िल्म के निर्माता दिनेश विजन होंगे. अरुण खेत्रपाल सबसे कम उम्र (21 साल) में परम वीर च्रक पाने वाले सैनिक हैं. उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में हिस्सा लिया था.

The Quint से बात करते हुए राघवन ने कहा कि वो हमेशा से Clint Eastwood की तरह का ‘वॉर’ फ़िल्म बनाना चाहते थे. अरुण खेत्रपल के ऊपर बनी फ़िल्म उनकी जीवनी नहीं होगी. आगे उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने इस फ़िल्म की कहानी के ऊपर 6 महीने तक रिसर्च किया है.

वरुण धवन ने कहा कि उनका सपना था कि वो सैनिक का किरदार निभाएं. आगे उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहलें वो अरुण के भाई मुकेश मिले थे.
जब मैं अरुण के भाई मुकेश से मिला तो मैं हिल गया. मेरा भी एक भाई है, मैं नहीं समझ सकता वो कुस चीज़ से गुज़र रहे होंगे. मैं समझ सकता हूं कि क्यों श्रीराम और दिनेश इस प्रोजेक्ट के लिए इतने पैशेनेट हैं.