5 जुलाई को देश का यूनियन बजट पेश होने जा रहा है. नवनिर्मित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश करेंगी.
एक वक़्त था जब मीडिया बजट पेश होने से कुछ महीने पहले से ही आम जनता के मुद्दों को उठाने लगती थी. बिजली, पानी, गैस, सब्ज़ी, घरेलू सामान के दाम घटेंगे या बढ़ेंगे, मीडिया अक्सर जनता से जुड़े सवालों को ही उठाया करती थी.
लेकिन आज तो हाल काफी बदले हुए नज़र आ रहे हैं और जो हो रहा है वो आपके सामने है.
ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने अपने आधिकारिक पेज पर आगामी यूनियन बजट से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसे ‘न्यू इंडिया का बजट’ नाम दिया है.
बजट कुछ नए अन्दाज़ में @ZeeNews पर। पूरा समझना है तो यहाँ आईये। pic.twitter.com/TfK5rH2dkM
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 3, 2019
वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन की देवी लक्ष्मी माता के रूप में दिखाया गया है. जिसमें रेलवे, डिफ़ेंस, एज्युकेशन, एग्रीकल्चर, इन्फ़्रास्ट्रक्चर की जैसी मोटी-मोटी बातें कही गई हैं.
‘न्यू इंडिया का बजट’ के इस बजट से आटा, चावल, दाल, सब्जियां, कपडे, बिजली, पानी, गैस गायब हैं. क्या वाकई में ‘न्यू इंडिया का बजट’ ऐसा ही होना चाहिए? मीडिया आम लोगों की आधारभूत चीज़ों का ज़िक्र ही नहीं करना चाहती.
सुधीर चौधरी ने वीडियो शेयर तो कर दिया लेकिन जनाब सोशल मीडिया की सेना से कैसे बच सकते थे-
आप पत्रकार है क्या..!!
— 🇮🇳 Shahid khan 🇮🇳 (@ShahidK12512) July 3, 2019
अगर आप पत्रकार है तो दलाल किसे कहते है!?
ये सब क्या है…. क्या ये सब किसी धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुचाने की क्षेणी में नहीं आता..!!https://t.co/VABCshvY42
tu bhi naarad muni ka dress pehen lena studio mei aur update kar lena dp with fighter jet in the backdrop. @Atheist_Krishna bhai, lagta hai aapne hi apne mundi pe mor ka pankh laga ke video bana ke diya hai tihadi ko 😂
— RaidinG (@ChokidarCh0rHai) July 3, 2019
चाटुकारिता की हद हो गई,
— वैभव 🇮🇳 जायसवाल ✍️ (@vaibhavkjaiswal) July 3, 2019
संवैधानिक व्यवस्था को भी धार्मिक रंग देना आपजैसे पत्रकारों से सीखना चाहिए देश के पत्रकारों को!
आप जैसे पत्रकारों ने मिलकर देश के माहौल से आपसी प्रेम और भाईचारा छीन लिया!@ArvindKejriwal @SanjayAzadSln @AamAadmiParty @INCIndia @RahulGandhi @priyankagandhi
Konsa nasha kerta hai be??
— GOBHI:420ㅤ ㅤ ㅤ (@udta_chowkidar) July 3, 2019
Bhagwan k naam pr sb bikta hai. 😂
— Mohita 🇮🇳 (@itsmohitahere) July 3, 2019
शुक्र है इन्होने मोदीजी को भगवान विष्णु की तरह शेषनाग की शैया पर लिटाकर निर्मला सीतारमण को उनके पाँव दबाते हुए नहीं दिखाया 😂😂😂
— SHEIKH ABDUL QADIR 🇮🇳 (@abdulkadir__ind) July 3, 2019
ये मजाक है हिंदु धर्म के साथ शर्म करो थोडी
— Rofl Khera (@RoflKhera) July 3, 2019
ये केसा मज़ाक है, किसी नेता को माँ लक्ष्मी के रूप में दिखाना माँ लक्ष्मी जी का अपमान है ।
— Sunny Yadav (@sunnyyadav767) July 3, 2019
तुम अपनी business और TRP के लिए भगवान का अपमान करोगे, ये पाप और अपराध दोनों है ।
Bhakto ab hum hinduo ki astha par thes nahi ho rahi kyu? 😠😠😠
— Rahul Ranjan (@rahutrue) July 3, 2019
मिङिया वालो थोङी तो शर्म करो कोई भी नेता को तुम लोग भगवान का रूप दे देते हो।
— 🚩प्रभु श्रीराम भक्त🚩ओमप्रकाश प्रजापति🚩 (@0mprakashPraja4) July 3, 2019
Ab kaha gaye dharam ke thekedar ab yeh Hindu dharm ki beizzati nahi hai kya
— MUMBAIKAR #kabir (@Kabirmerchant11) July 3, 2019
kaun sa ganja phunke ho bey ? 🤨🤨😂😂
— किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया वाले (@asli_Kim_Jong) July 3, 2019
🤣🤣🤣🤣 संघीयों को शासन करना भले ही न आए मगर नौटंकी जबर्दस्त होती है #वाह_मोदीजी_वाह
— #सत्यसारथी – नरेंद्र🕑 (@SATYASAARTHI) July 3, 2019
Media ko koi kuch nahi bol sakta abhi…#godimedia 😞
— Ram Narayan Singh (@ramnarayanRNS) July 3, 2019
Hindu devi ka apman nahi sahega hindustan….. Tihadi mafi mango…..
— Rofl kaliaa (@Kaliasingh_) July 3, 2019
तिहाड़ चौधरी दलाली और चमचागिरी में सारी मर्यादा भूल गए, लक्ष्मी माता का अपमान मत करों, हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत मत करो।
— Aniruddh Sharma (@AniruddhINC) July 3, 2019
This is hurting religious sentiments with photoshoped image of honorable finance minister @nsitharaman used as Goddess Laxmi.
— Ramandeep Singh (@RamanDSingh_) July 3, 2019
Please guide me how can I file legal complaint about this @DelhiPolice @PunjabPoliceInd
लक्ष्मी माता का अपमान @sudhirchaudhary जैसा तिहाडी पत्रकार ही कर सकता है।
— RishiSaini सेवादल INC (@Rishi_INC) July 3, 2019
माँ लक्ष्मी के रूप में निर्मला सीतारमण को दिखाना धर्म के विरुद्ध है।
इसके विरुद FIR होनी चाहिए।
किसी भी नेता को माँ लक्ष्मी के रूप में प्रदर्शित करना श्री महालक्ष्मी जी का अपमान है।
— 🚩प्रभु श्रीराम भक्त🚩ओमप्रकाश प्रजापति🚩 (@0mprakashPraja4) July 3, 2019