अब जल्द ही देश की जनता के हाथों में 20 रुपये का नया सिक्का दिखाई देगा. वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 किनारे वाला नया 20 रुपये का सिक्का बहुभुज आकार वाला होगा. वहीं इसका बाहरी व्यास 27 मिलीमीटर, जबकि वज़न महज़ 8.54 ग्राम होगा. सिक्के की ख़ास बात ये है कि इसे दृष्टिबाधित लोग भी आसानी से पहचान सकेंगे.  

moneycontrol

बताया जा रहा है कि सिक्के के किनारे पर किसी तरह का कोई निशान नहीं होगा. वहीं इसके आउटर रिंग पर 65 प्रतिशत कॉपर, 15 प्रतिशत ज़िंक और करीब 20 फ़ीसदी निकल होगा. इसके अलावा अंदर की डिस्क में 75 प्रतिशत कॉपर, 20 फीसदी जिंक और लगभग 5 प्रतिशत रासायनिक तत्व का निकल शामिल होगा.  

ndtv

वहीं सिक्के के सामने वाले हिस्से की तरफ़ अशोक स्तंभ का निशान है और नीचे की तरफ़ सत्यमेव जयते लिखा गया है. साथ ही बाएं हिस्से में ‘भारत’ और दाएं हिस्से में ‘INDIA’ लिखा गया है.  

zeebiz

RBI का मानना है कि नोटों की अपेक्षा सिक्के लंब समय तक चलते हैं और प्रचलन में रहते हैं.