फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री, सना मारिन ने देश में फ़्लेक्सिबल वर्किंग शेड्यूल का प्रस्ताव रखा है.
Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक़, मारिन ने वर्किंग घंटों को भी कम करके, 6 घंटे और हफ़्ते में 3 दिन की छुट्टी का प्रस्ताव रखा है, ताकी लोग अपने परिवार के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिता सकें.
मुझे लगता है कि लोगों को अपने परिवार और अपनों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिताने का, अपने Hobbies के लिए वक़्त निकालने का और ज़िन्दगी के अलग पहलुओं को जीने का हक़ है.
-सना मारिन
मारिन का मानना है कि कम काम का समय कम करने से लोगों की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है.
फ़िनलैंड में अभी लोग हफ़्ते के 5 दिन, 8 घंटों के लिए काम करते हैं.
सना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं.
ट्विटर की प्रतिक्रिया:
Wow..need to get settled there n work
— chai_Sutta (@ritesh_1003) January 6, 2020
This is absolutely the right way to go – well done Finland👍🏽👏🏽
— 🕷🇬🇧🇪🇺 LiarJohnsonNotMyPM (@daisypetals2019) January 6, 2020
It’s the result of happiness.
— Jinane (@ReesJenan) January 6, 2020
God I would love to work 4 days. I would be so happy 😁
— Zil Kate 🏳️🌈 (@Iamlizkate) January 6, 2020
I love this lady.
— Sunny Sharma 🇮🇳 (@SunnyChelsea14) January 7, 2020
👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽
— Mary Jane Green (@Gwar56) January 6, 2020
We could have that in the UK
— Ally the Sublime (@AckbarallyAlly) January 6, 2020
आपके लिए टॉप स्टोरीज़