अलवर (जयपुर) के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के 68 वर्षीय कांग्रेस MLA जोहरी लाल मीणा पर दो साल तक एक 38 वर्षीय विधवा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. अलवर के रैनि थाना पुलिस ने मीणा के खिलाफ़ IPC की धारा 376 (Rape), 384 (एक्सटॉरशन) और 328 (ज़हर के माध्यम से नुकसान पहुंचाना) के अंतर्गत FIR दर्ज की है.
एक न्यूज़पेपर को दिए इंटरव्यू में SHO किशन लाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को देर रात FIR दर्ज हुई. अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी इस MLA से दो साल पहले मुलाक़ात हुई थी, जब वो उनके गांव आये थे. उसके बाद वो कई बार उनके घर आये.

एक बार जब ये महिला बीमार थी, तब विधायक उन्हें इलाज करवाने के बहाने अपनी जीप में डॉक्टर के बजाय मेहंदीपुर बालाजी स्थित एक होटल ले गया. दवा बता कर MLA ने उसे दो गोलियां दीं, जिसके कुछ ही मिनट बाद वो बेहोश हो गयी. विधायक मीणा ने इसके बाद महिला के साथ बलात्कार किया और वीडियो भी बनाया.
पीड़ित महिला के अनुसार, 24 मार्च को विधायक ने सरकारी ख़र्चे पर ट्यूबवेल लगवाने के बहाने से फिर उसे अपने घर बुलाया. जब वो वहां पहुंची, तो MLA ने बताया कि फ़ाइल तैयार है लेकिन काम आगे बढ़ाने के लिए बदले में शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे. मना करने पर MLA ने रेप वाली वीडियो रिलीज़ करने की धमकी दी.
इस शर्मनाक घटना की जांच जारी है. पीड़ित विधवा महिला को इंसाफ़ मिलेगा या ऐसे ही नेता अपने पॉवरफ़ुल पद का फ़ायदा उठा कर शोषण करते रहेंगे, ये तो वक़्त बताएगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़